टिहरी। जंगली जानवरों से खुद को सुरक्षित रखने हेतु जिलाधिकारी महोदया टिहरी ने जनपदवासियों से अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा कि घरों के नजदीक कूड़ा न रखें, इससे जंगली जानवर आते हैं। उन्होंने कहा कि कूड़ा आबादी से दूर एक ही जगह रखना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार जनपद में जंगली जानवरों के हमले की घटानाएं बढ़ी हैं। उन्होंने जनता से अपील की जहां सौर ऊर्जा या बिजली की लाइट खराब है, वह लोग विभाग को अवगत कराएं और जिलाधिकारी खुद भी उन विभागों को निर्देशित करेंगी।
जिलाधिकारी ने हाल में भौड गांव हिंदाव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शाम के समय बच्चों को अंधेरे स्थान पर अकेला न छोड़ें क्योंकि कभी कभी छोटे हमले के बाद ही बड़ी घटनाएं होती हैं, इसलिए ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।