घनसाली. सोमवार को उपजिलाधिकारी घनसाली के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं उच्च शिक्षामंत्री उत्तराखंड सरकार को प्रदेश सचिव NSUI उत्तराखंड नित्यानंद कोठियाल ने प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने के विषयक ज्ञापन प्रेषित किया. जिसमें कोठियाल ने बताया कि सरकार द्वारा जो इस प्रकार से विज्ञप्ति जारी की जा रही हैं वह निंदनीय है.
सरकार हजारों युवा जो बीएड या मास्टर्स अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के छात्र हैं उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. कोठियाल ने ज्ञापन में बताया कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 की परीक्षाएं मई-जून में सम्पन्न हो जानी थी, पर कोरोना महामारी के कारण अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं अक्टूबर माह 2020 में सम्पन्न हुई. जिसका परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं आया एवं आवेदन की अंतिम तिथि 1 नवम्बर तय की गई है.
ज्ञापन में मांग की गई है कि विश्वविद्यालयों को अतिशीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने हेतु आदेशित किया जाए एवं जब तक परीक्षा परिणाम घोषित नही किये जाते तब तक आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाएं, जिससे अंतिम वर्ष के छात्र छात्राएं आवेदन कर पाएं एवं हजारों छात्रों का भविष्य बचाया जा सके अन्यथा की स्थिति में NSUI प्रदेश ब्यापि आंदोलन के लिए बाध्य होगी.