देहरादून. होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की एक बैठक हाल ही में आयोजित की गई, जिसमें होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर निवेदन पत्र दिया है. होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे निवेदन में विभाग की लंबित समस्याओं के प्रति ध्यान दिलाया है.
पत्र में मांग की गई है कि प्रदेश में 59 सीएचएसी और 42 पीएचसी में होम्योपैथिक डाक्टरों की नियुक्ति की जाए. पत्र में आयुस विंग में प्रस्तावित नियुक्तियों, आयोग में 10 सालों से रिक्त पदों, पहाड़ी राज्य के अस्पतालों में होम्योपैथिक डाक्टरों की नियुक्ति करने, राज्य में राज्य निर्माण के बाद एक भी होम्योपैथिक अस्पताल का निर्माण नहीं होने की ओर भी सरकार का ध्यान दिलाया गया है. मुख्यमंत्री को लिखा यह पत्र होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव श्री डा. गोविंद सिंह रावत ने सचिवालय में डी. सेंथिल पांडियन को सौंपा है.