डोबरा चांठी. आज रविवार को दोपहर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत ने डोबरा चांठी पुल का लोकार्पण किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतापनगर और टिहरी क्षेत्र का जनसमूह डोबरा चांठी पुल स्थल पर उमड़ पड़ा. टिहरी बांध पर बने डोबरा चांठी पुल के लोकार्पण अवसर पर सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी की सांसद श्रीमती माला राजलक्ष्मी जी, प्रतापनगर के विधायक विजय सिंह पंवार, घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह, दायित्वधारी रोशनलाल सेमवाल, अब्बलसिंह बिष्ट जी, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना देवी सजवाण, भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष परंवीर पंवार, अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुजवाण, भिलंगना की प्रमुख बसुमति घनाता, जाखणीधार की ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी, जिला भाजपा के अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, उपाध्यक्ष श्री सोहन खंडेवाल, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, घनसाली भाजपा के कार्यकर्ता श्री करणसिंह घाणाता, समाजसेवी श्री दर्शन लाल आर्य आदि गणमान्य मौजूद रहे.
डोबरा चांठी पुल के लोकार्पण पर उमड़ा जनसैलाब
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज इस ऐतिहासिक पुल के लोकार्पण करते हुए खुशी के साथ एक संतुष्टि भी हो रही है कि प्रतापनगर की जनता की तकलीफों को कम करने वाला यह पुल जनता को समर्पित कर लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब टिहरी बांध के कारण कंडल गांव डूब रहा था जब लोग अपने घरों के ऊपर दिए जला रहे थे और रो रहे थे.
यहां के लोगों ने जो त्याग किया है वह देश के लिए अतुलनीय
मुख्यमंत्री ने कहा लोगों का यह दर्द हमने महसूस किया है और यहां के लोगों ने जो अपनी भूमि, भवन आदि का त्याग किया है वह देश के लिए अतुलनीय है और जो कष्ट यहां के लोगों ने सहन किया उसके लिए वे क्षेत्र की जनता से क्षमायाचना मांगते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों का दर्द महसूस किया है और स्थानीय विधायक विजय पंवार जी के लगातार प्रयास से हमने एकमुश्त 88 करोड़ की धनराशि डोबरा चांठी पुल के निर्माण के लिए दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल के खुलने से क्षेत्रवासियों के लिए आने जाने का मार्ग ही नहीं खुला, बल्कि विकास की अपार संभावनाओं के द्वार भी खुल गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन के रूप में टिहरी बांध को खेल, पर्यटन गतिविधियों के लिए विकसित किया जा रहा है. जिससे रोजगार के अनेक अवसर क्षेत्रवासियों को मिलेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंटर कालेज माजफ के प्रांतीयकरण का भी ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की और कहा कि जब तक दवाई नहीं आती तब तक ढिलाई नहीं बरतें.