मुंबई. शिवानी सौंन के नए गीत घाम लागलो…को अल्प समय में ही बड़ी संख्या में लोगों ने पसंद किया है. यह गीत हाल ही में एसएस म्यूजिक पर जारी हुआ है. उत्तराखंड के गायक और गीतकार जगमोहन दिगारी जी द्वारा लिखे गीत को संगीत से सजाया है लोकप्रिय संगीतकार रामेश्वर गैरोला जी ने. शिवानी सौंन उत्तराखंड की बेटी हैं, जो मुंबई में पढ़ी लिखी, जिसका जन्म मुंबई में हुआ है और आज अपनी बोली अपनी भाषा प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रही हैं.
युवा गायिका शिवानी सौंन के पिता बलवंत सिंग सौंन के गीत उत्तराखंड में इन दिनों धूम मचा रहे हैं. मुंबई के सभी उत्तराखंडी सांस्कृतिक मंचों की शान शिवानी की गायिकी को सागर से शिखर तक पसंद किया जाता है. शिवानी मूल रूप से पिथौरागढ़ की सौंन पट्टी के बुडलगांव की हैं. इससे पहले कौसानी बाज़ार…, तेरो इंतज़ार.. जैसे अनेक गीतों के जरिए अपने सुरों का जलबा बिखेर चुकी शिवानी अब घाम लागलो…के जरिए अपने प्रशंसकों की वाहवाही लूट रही हैं.