देहरादून. उत्तराखंड में दीपावली के बाद एक बार फिर कोरोना ने अपना सिर उठाना शुरू कर दिया है. आज राज्य में जहां कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है, वहीं राज्य में 585 नए कोरोना मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 70790 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 64851 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में 1146 लोग कोरोना से जिंदगी खो बैठे हैं. राज्य में अब 4166 केस एक्टिव हैं, जिनका उत्तराखंड के विभिन्न कोविड सेंटरों में इलाज चल रहा है.
देहरादून में आज 210 मरीज पाए गए हैं. 43 मरीज मरीज हरिद्वार, 71 नैनीताल, 57 चमोली में, 30 उधमसिंहनगर में नए मरीज पाए गए हैं.
प्रशासनिक अकादमी में आंकड़ा पहुंचा 57
शुक्रवार को 33 आईएएस अधिकारी संक्रमित पाए गए थे, वहीं शनिवार को 24 आईएएस अधिकारी संक्रमित मिले. जिसके बाद सभी संक्रमित आईएएस अधिकारियों को अकादमी के कोविड सेंटर में आइसोलेट किया गया है. 2 दिनों में 162 आईएएस अधिकारियों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं वहीं आज भी कई सैंपल भेजे गए हैं. सूत्रों के अनुसार संक्रमित अधिकारियों के आंकड़े काफी बढ़ सकते हैं, जिसको लेकर आईएएस अकैडमी को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को होम आइसोलेट कर दिया है.