देहरादून. उतराखंड में कोरोना ने आज राज्य की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को भी अपनी चपेट में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार महामहिम राज्यपाल बेबीरानी मौर्य कोरोना संक्रमित हुई हैं. जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद राज्यपाल ने खुद को आइसोलेट कर दिया है. राज्यपाल ने कहा कि मैं एक दम स्वस्थ्य हूं और किसी तरह की परेशानी नहीं है, हां रिपोर्ट पोजिटिव आई है और जो लोग हाल में मेरे निकट संपर्क में आए अपनी जांच करा लें.
अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 71256 पहुंचा
दूसरी ओर राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71256 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसारउत्तराखंड मे 65102 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं और अभी भी उत्तराखंड में 4368 केस एक्टिव हैं. आज उत्तराखंड में कोरोना के (466) मामले सामने आये हैं. इन मामलों में देहरादून 181, हरिद्वार 53, पौड़ी 65, उत्तकाशी 05, टिहरी 14, बागेश्वर 05, नैनीताल 40, अल्मोड़ा 05, पिथौरागढ़ 38, उधमसिंह नगर 23, रुद्रप्रयाग 04, चंपावत 07 व चमोली के 16 लोगों में कोरोना मिला है. आज कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1155 पहुंच गया है.