टिहरी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राज्यसभा सांसद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल जी के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस जनों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए और कार्यालय में ध्वज को झुका कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए . जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा अहमद पटेल जी कांग्रेस पार्टी एक दिग्गज नेता थे उनके जाने से कांग्रेस पार्टी के साथ साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में देश को बड़ी भारी क्षति पहुंची है. वह कांग्रेस के रणनीतिकार, चाणक्य थे उन्होंने लगभग चार दशक से कांग्रेस पार्टी की सेवा की है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता.
26/11 के शहीदों को अर्पित किए श्रद्धासुमन
इसके साथ ही कांग्रेस कार्यालय में संविधान दिवस पर भारतीय संविधान निर्मात्री समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी और 26 नवंबर 2011 को मुंबई आतंकी हमले में में शहीद हुए सैनिकों को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए .
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप पवार और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल कहा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने देश के एक ऐसे संविधान का निर्माण किया जिससे पूरा देश आज एक माला में पिरोया हुआ है.
जिससे सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति,विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त हुई है., तथा संविधान में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बन्धुत्व बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज के दिन 26 नवंबर,1949 को संविधान को अंगीकृत, किया गया है.
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप सिंह पवार ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र डोभाल जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेश व्यास कांग्रेस नेता गंगा भगत सिंह नेगी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल अमित चमोली खुशीलाल रजत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह रौतेला आदि उपस्थित थे.