मुंबई. उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने सोमवार को यहां बताया कि जैविक खेती व मधुमक्खी पालन जैसे राज्य सरकार के कृषि आधारित उद्योग राज्य से प्रतिभाओं का पलायन भी रोक रहे हैं और सरकार द्वारा मिल रहे सहयोग से भी लोग उत्तराखंड में व्यवसाय बढ़ा रहे हैं. मुंबई आगमन पर पहले उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का सम्मान हुआ.
प्रवासी स्नेह सम्मेलन में सरकार की उपलब्धियां गिनाई
मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र द्वारा आयोजित उत्तराखंड प्रवासी स्नेह सम्मेलन में श्री उनियाल ने उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. अभियान संस्था द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की स्मरणिका मुंबई के नंदा केदार का विमाचन भी किया गया.
मुंबई की सभी उत्तराखंडी संस्थाओं से एकजुट होने का आह्वान
मुंबई भाजपा के सभागृह में सोमवार को श्री उनियाल ने मुंबई की सभी उत्तराखंड की संस्थाओं को एकजुट होने का आव्हान किया. मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा ने उत्तराखण्डियों के त्याग व पुरुषार्थ की तारीफ की. पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने राज्य सरकार द्वारा वाशी में बने उत्तराखंड भवन में कोई एक अधिकारी नियुक्त करने की मांग की ताकि गाँव की समस्या का यही समाधान हो सके.
इस अवसर पर गढ़वाल भ्रातृ मंडल के महासचिव रमणमोहन कुकरेती, विजयापंत तुली, सुशीला कानपुडे आदि लोग उपस्थित थे. संचालन महेंद्र सिंह गोसाई ने किया.