देहरादून. दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा किए आ रहे आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को आहूत भारत बंद (Bharat Bandh) में उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदशर्न किया.
उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी देहरादून का घंटाघर चौक पर इक्कठा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. कांग्रेस ने देहरादून स्थित राजीव भवन से पल्टन मार्केट तक शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च निकालकर काले कृषि कानूनों का विरोध किया. किसानों के समर्थन में भारत बंद के दौरान कांग्रेस ने अपनी बुलंद आवाज़ से उत्तराखंड के पहाड़ों से दिल्ली के मैदानों तक केंद्र सरकार को बिल रद्द करने की मांग की.
किसान विरोधी कानून को वापस ले केंद्र
कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को किसान विरोधी कानून को वापस लेना चाहिए. कांग्रेस पार्टी अन्नदाता के साथ खड़ी है. उधर राज्य में भारत बंद को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इस दौरान अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह एवं प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. राज्यभर में कांग्रेस ने आंदोलन कर भारत बंद को सफल बनाया.