नवी मुंबई. कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते इस बार बड़े धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन नहीं हो पा रहे हैं. इसी कड़ी में बेलापुर के नंदा देवी मंदिर (Maa Nandadevi Temple) में भी इस बार नंदा महोत्सव (Nanda Festival) की जगह देवभूमि लोक कला उद्गम ट्रस्ट (Devbhoomi Folk Arts Origination Trust) ने महायज्ञ और पूजा पाठ का आयोजन किया.
देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट ने सरकार के नियमों का पालन करते हुए रविवार को सीबीडी बेलापुर (CBD Belapur) में नंदादेवी (Nandadevi) मंदिर में माँ भगवती नंदादेवी की पूजा अर्चना एवं महायज्ञ कर नंदा की पूजा की. इस दौरान ट्रस्ट के ट्रस्टी दिवान राम सिंह सौंन एवं दीपा सौंन के साथ साथ कई उत्तराखंडी मौजूद रहे। इस महायज्ञ में देवभूमि लोक कला उद्गम की टीम के साथ साथ, जै माँ नंदादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट, उत्तराखंड महिला मंडल बेलापुर, दोस्ती ग्रुप मुंबई, उत्तराखंड महिला मंडल कमोठे एवं पूरे उत्तराखंडी समाज का सहयोग रहा.
मां नंदा के श्रदधालुओं ने यहां पहुंचकर मां नंदा का आशीर्वाद लिया साथ ही सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में दिवान राम सिंह सौंन, दीपा दिवान सौंन, फ़कीर सिंह बिस्ट, दिलबर सिंह रावत, गायत्री बिस्ट, नीलम गोदियाल शर्मा, संगीता रावत, मोहन खाती, राजेंद्र ठाकुर, शिवेंद्र बिष्ट, श्री सुरेश पुरोहित, शशि चमोली, रेवती ऐरी कठायत, संगीता बलोदी, शीला डबोला, असुर्फी ध्यानी, अनिता ध्यानी, रेनू चौहान, सरोज लिंगवाल, कुसुम बिंजोला, दिक्षा बिष्ट, भूपेंद्र कार्की, भावेश, सोनू, नरेंद्र सिंह बिष्ट, केदार जोशी, गजेंद्र रावत, सुभोत पुरोहित आदि लोग मौजूद रहे।