सेंदुल. बालगंगा महाविद्यालय, सेंदुल केमर (Balganga College, Sendul Kemar) के प्रांतीयकरण के लिए प्रबंधन द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने एवं महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण अनुत्तीर्ण हुए छात्रों के परीक्षा परिणाम सुधारने की दो सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रसंघ का क्रमिक अनशन आज शनिवार (19-12-2020) को दूसरे दिन भी जारी रहा।
अनशन के दूसरे दिन उत्तराखंड क्रांति दल (UKd) के युवा नेता एवं टिहरी आईटी सेल के प्रमुख संदीप आर्य (Sandeep Arya) और पूर्व सैनिक कमलदास ने धरनास्थल पर पहुंचकर छात्र संघ के इस धरना आंदोलन को अपना समर्थन दिया। उत्तराखंड क्रांति दल (UKd) के युवा नेता संदीप आर्य (Sandeep Arya) ने यहां चल रहे धरना आंदोलन में छात्र नेताओं के साथ हड़ताल में सहभागी होकर छात्रों की मांग को जायद बताया. उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता संदीप आर्य ने कहा कि यह हमारें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और प्रबंधन से मिलीभगत के कारण क्षेत्र के युवाओं के भविष्य के साथ यह लापरवाही बरती जा रही है.
संदीप आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा महाविद्यालय के प्रांतीयकरण के ऐलान के बाद भी महाविद्यालय के प्रांतीयकरण की औपचारिकताएं पूरी नहीं किया जाना और युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं करना यहां के प्रबंधन और क्षेत्रीय विधायक की घोर लापरवाही है. संदीप आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रांतीयकरण का ऐलान किया, किंतु यह क्षेत्र के विधायक जी की जिम्मेदारी थी कि वे इस घोषणा को साकार करने निरंतर फालोअप करते.
विद्यार्थियों की मांगें जायज
संदीप आर्य ने कहा कि जब मूलभूत मांगों के लिए हमारे नौजवानों, विद्यार्थियों को हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पढ़ रहा है, तो हमारे प्रतिनिधि किस काम के लिए हैं. संदीप आर्य ने स्थानीय विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि विधायक जी की निष्क्रियता से ऐसा लग रहा है कि वे अब वर्तमान कार्यकाल खत्म होने के इंतजार में हैं और जनहित के मुद्दों से उनका कोई लेनादेना नहीं है. संदीप आर्य ने विद्यार्थियों से कहा कि आपकी मांगें जायज हैं और उक्रांद इस मांग का पुरजोर समर्थन करती है. आज आंदोलन को समर्थन देने वालों में भाजपा अनु. जाति मोर्चा टिहरी के जिला उपाध्यक्ष गुरुचरण धारगे भी यहां पहुंचे.
सकारात्मक कार्यवाही न किए जाने पर चक्काजाम
छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर प्रबंधन तंत्र द्वारा जल्द सकारात्मक कार्यवाही न किए जाने पर चक्काजाम एवं आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। क्रमिक अनशन के दूसरे दिन धरना देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष अंजली चौहान, महासचिव नरेंद्र रावत,यू.आर. पूजा बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुभाष पैन्यूली, अमिषा चौहान, विकास पैन्यूली, सौरभ लेखवार, नरेश जोशी अरविंद,सत्येंद्र आदि शामिल थे।