सेंदुल. बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल (Balganga PG College Sendul) के प्रांतीयकरण एवं प्रांतीयकरण के लिए के लिए प्रबंधन समिति द्वारा एनओसी जारी किए जाने एवं महाविद्यालय की लापरवाही के कारण अनुतीर्ण हुए छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम सुधारने की दो सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष अंजली चौहान सहित समस्त छात्रसंघ पदाधिकारियों महाविद्यालय में तालाबंदी कर निरंतर सोमवार को चौथे दिन भी कर्मिक अनशन पर डटे रहे.
आंदोलन के 4थे दिन भी छात्रसंघ को प्रबंधन समिति की ओर से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए छात्रसंघ द्वारा आज महाविद्यालय के कर्मचारियों और समस्त शिक्षक गणों से आंदोलन में सक्रिय रूप से सहभागिता कर प्रांतीयकरण के विषय पर अपना अनुरोध किया गया.
नित्यानंद कोठियाल सहित कई लोग पहुंचे समर्थन में
छात्र छात्राओं का कहना है उपरोक्त 2 मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही प्रतीत होती नहीं दिखाई दे रही है. इसके लिए मजबूरन छात्रसंघ को चक्काजाम, आमरण अनशन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. छात्र संघ को बालगंगा घाटी क्षेत्रीय विकास समिति की समस्त पदाधिकारी सहित अध्यक्ष श्री मकान सिंह पवार, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, मदन सिंह, रमेश सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज रमोला, हयात कंडारी, प्रियंका चंद कुमाईं, ग्राम प्रधान पोनी बासर हरीश बसरियाल, नित्यानंद कोठियाल, विमल अक्षित रावत, सूर्या सेमवाल, उपप्रधान कैलबागी हरीश शाह, कैलाश व्यास इत्यादि क्षेत्रवासियों का समर्थन मिला. आंदोलनकारियों में अंजली चौहान, उर्मिला नेगी, नरेंद्र रावत, सुभाष पैन्यूली, सिमरन खंडूरी, पूनम बिष्ट, अमन आकाश, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सुमित्रा बिस्ट, कविता रावत, प्रियंका गुसाईं अरविंद आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे.