घनसाली. जैसे जैसे 2022 नजदीक आ रहा है उत्तराखंड में कांग्रेस अपने कुनबे को चुस्त दुरुस्त करने की मुहिम पर लग गई है. एक तरफ राज्य के कांग्रेस नेता भाजपा सरकार (BJP Government) की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदशर्न में जुटी है तो दूसरी तरफ राज्य के सभी जिलों में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में हाल ही में जनपद टिहरी में अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों का ऐलान किया गया है. जिसमें टिहरी जिला अनुसूचित जाति विभाग की कार्यकारिणी में क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है.
कार्यकारिणी में स्थान पाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव एवं 11 महासिचिवों की नियुक्ति की गई है. अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष प्रकाशचंद्र ने प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जी की संस्तुति पर जिले की कार्यकारिणी का ऐलान किया है. इस कार्यकारिणी में घनसाली क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) के प्रबल सर्मथक श्री अजय कुमार (Ajay Kumar) जी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
रमेश लाल, बृजलाल शाह, मोहन निराला आदि बने महासचिव
वहीं रमेश लाल, बृजलाल शाह, मोहन निराला, कमल दास, गिरीश चौडियाटा, जबर लाल, भगीरथ लाल, शांति शाह को अनुसूचित जाति विभाग में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला अनुसूचित जाति विभाग में महासचिव के रूप में विजय लाल, राजेंद्र बोरा, मुकेश दास, किशोरी लाल, लाखीराम, शांतिलाल, संपतलाल शाह, दिनेशलाल, सोहनलाल, धनिलाल आर्य की नियुक्ति की गई है.
रमेश चंद्र, बलवीर कोहली, जयवीर शाह, राजेश्वरी शाह को सचिव की जिम्मेदारी
इसके साथ ही पार्टी ने अनु. विभाग में रमेश चंद्र, बलवीर कोहली, जयवीर शाह, विक्रम दास, राजेश्वरी शाह, जगदीश दास, मनोहरी लाल, मदनलाल, असरीत, पुस्प लाल और खुशाल सिंह को सचिव के रूप में कार्यकारिणी में स्थान दिया है. पूर्व प्रमुख धनिलाल शाह, पूर्व जिला पंखयत सदस्य मुरारीलाल खंडवाल, खुशीलाल, श्याम लाल शाह, सोहनलाल परोपकारी, शिवलाल स्नेही व दिनेशलाल को आमंत्रित सदस्य के रूप में जगह दी गई है.
कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने माना पार्टी नेतृत्व का आभार
कार्यकारिणी के नव नियुक्त कोषाध्यक्ष श्री अजय कुमार जी ने बताया कि कांग्रेस ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है हम उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. कोषाध्यक्ष श्री अजय कुमार जी ने अपनी नियुक्ति के लिए अनु. विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जी, पूर्व प्रमुख धनिलाल शाह जी, अनु. विभाग के जिला अध्यक्ष प्रकाशचंद्र जी सहित सभी कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त किया है.