देहरादून. पिछले साल कोरोना के कहर में बीत जाने के बाद नया साल इस बीमारी के बचाव और खात्मे के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ शुरू हुआ है. आज देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (Dry run) आयोजित किया गया है. इस ड्राई रन पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के तहत देश के 119 जिलों के 260 केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण (Covid-19 Vaccine Vaccination) का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.
उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछला साल 2020 जाते जाते जहां राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat) जी को भी कोरोना संक्रमित (Corona infected) कर गया, वहीं नए साल में अब राज्य में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की तैयारी जोर शोर से शुरू है.
देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (Dry run) के तहत आज 2021 के दूसरे दिन देहरादून सहित आसपास के 5 स्थानों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण (Covid-19 Vaccine Vaccination) का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. राज्य कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccine Vaccination) की तैयारियों के लिए रास्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड ने कमर कस ली है. आज कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण (Covid-19 Vaccine Vaccination) का पूर्वाभ्यास उत्तराखंड (Uttarakhand) के 5 स्थानों पर किया जा रहा है.
इन स्थानों में गांधी शताब्दी चिकित्सालय, देहरादून (Gandhi Shatabdi Hospital, Dehradun), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानियावाला (डोइवाला) Primary Health Center Bhaniawala (Doiwala), राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय भोगपुर (रायपुर) Government Allopathic Hospital Bhogpur (Raipur), राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय रानीपोखरी (रायपुर) Government Allopathic Hospital Ranipokhari (Raipur), शहरी स्वास्थ्य केंद्र खुड़बुड़ा (महंत इंद्रेश चिकित्सालय) हैं.
प्रत्येक चिकित्सा इकाई पर 25 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास किया जाएगा. टीकाकरण स्थल के लिए खास इंतजामात किए गए हैं. टीकाकरण स्थल पर एक प्रतीक्षा कक्ष, एक टीकाकरण कक्ष और एक आब्जर्वेशन कक्ष की व्यवस्था की गई हैं.