देहरादून. उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के लिए की गयी अभद्र भाषा के विरोध में आज पीसीसी अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा ऐशले चौक, देहरादून पर बंशीधर भगत व भाजपा का पुतला फूंका।
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष के प्रति अभद्र टिप्पणी से उत्तराखंड में सियासी पारा गरमा गया है. भाजपा अध्यक्ष ने भीमताल में एक संवाद कार्यक्रम में ह्रदयेश का मजाक उड़ाते हुए कहा था, ‘हमारी नेता प्रतिपक्ष कह रही हैं कि बहुत से विधायक उनके संपर्क में हैं। अरे, बुढ़िया तुमसे कौन संपर्क करेगा। डूबते जहाज से कोई संपर्क नहीं करेगा। देश और प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश प्रमुख द्वारा इस तरह की अभद्र टिप्पणी को नारी शक्ति के अपमान से राज्यभर के लोग आक्रोशित हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक है.
मुख्यमंत्री ने मांगी माफी
उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की इस अभद्र टिप्पणी पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत जी ने ट्वीटर के जरिए नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगी है. मुख्यमंत्री जी ने माफी मांगते हुए लिखा आदरणीय बहिन जी आज मैं अति दुखी हूँ। महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हूं जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूँगा व पुनः क्षमा याचना करूँगा।