-विनोद गंगोटी जी की रिपोर्ट
नरेंद्रनगर. आज रविवार को ग्राम ओडारखेत (village Odarkhet) में ग्राम सभा ताछला (Gram Sabha Tachchala) एवं नौर (Naur) के संयुक्त कार्यकम में राज्य के कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल (Agriculture Minister Mr. Subodh Uniyal) जी ने शिरकत की. इस अवसर पर यहां माननीय कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल (Agriculture Minister Mr. Subodh Uniyal) जी की विधायक निधि से लगभग रु. 20.00 लाख और मंडी परिषद से रु 12.00 लाख के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई.
कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने यहां नौर में फार्म मशीनरी बैंक की घोषणा की तथा माननीय मंत्री जी द्वारा मुख्य कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी को ताछला एवं नौर ग्रामसभा की कृषि भूमि की मिट्टी जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए ताकि किसानों को फसलों से अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर मा. मंत्री जी द्वारा लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना एवं स्थल पर ही निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी जी, जिला पंचायत सदस्य सरिता रौतेला जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शुरबीर भंडारी जी, प्रधान ताछिला श्रीमती मंजू कोठियाल जी, प्रधान नौर श्रीमती सुशीला रावत जी, श्री सतपाल सिंह मनवाल जी, दरबियान सिंह रमोला जी, श्री राम सिंह नेगी जी, श्री गजपाल सिंह जी, श्री सिद्धार्थ राणा जी तथा अन्य ग्रामसभाओं से पहुँचे जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता तथा कृषि, उद्यान, PWD, PMGSY, जल संस्थान, जल निगम के विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।