घनसाली। पिलखी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने को लेकर उक्रांद (ukd) 10 फरवरी से धरना प्रदर्शन करेगी।
उक्रांद के युवा नेता सन्दीप आर्य और घनसाली विधानसभा अध्यक्ष कमल दास ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पिलखी, क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिये एक मात्र प्रमुख केंद्र होने के बावजूद यहां अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है, जिसके लिये महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान जांच के लिये नई टिहरी या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है।
उक्रांद के युवा नेता सन्दीप आर्य ने कहा कि हमने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग से पहले भी पिलखी स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग की थी, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके लिये उक्रांद को अब अनिश्चतकालीन धरने के लिये बाध्य होना पड़ रहा है।
उक्रांद घनसाली विधानसभा अध्यक्ष कमल दास व युवा नेता सन्दीप आर्य ने कहा कि राज्य निर्माण में हमारी मातृशक्ति की प्रमुख भूमिका रही है और यह विडम्बना ही है कि आज भी पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में हमारी मातृशक्ति के जीवन बचाने के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं की घोर अनदेखी की जा रही है। इसलिए हमने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य रक्षा हेतु पिलखी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की एकसूत्रीय मांग को लेकर 10 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है।
उक्रांद का यह धरना तहसील घनसाली में होगा। उत्तराखंड क्रांति दल घनसाली ने क्षेत्र की मातृशक्ति के सम्मान और स्वास्थ्य रक्षा की प्रमुख मांग पर हो रहे इस धरने में सभी क्षेत्रवासियों से समर्थन की अपील की है।