देहरादून।
मुख्यमंत्री श्री तीरथसिंह रावत (Tirath Singh Rawat) जी ने मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम (CM QRT) के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोबीघाट, दुगड्डा में आयोजित रात्रि चौपाल में वर्चुअली प्रतिभाग किया।
चौपाल में आई 21 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं का यथा समय निस्तारण करें।
उन्होंने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य सभी अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्र के गांवों में रात्रि विश्राम कर चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए। और कहा कि ध्यान रहे, आम जन की किसी भी समस्या के समाधान में 01 माह से अधिक समय नहीं लगना चाहिए। उन्होंने राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन करने के लिए अधिकारियों को 75 दिन का वर्क प्लान बनाने के निर्देश दिए।