देहरादून। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी (Tirath Singh Rawat) ने कोविड वैक्सीन के लिये संबंधित कम्पनी को अविलंब डिमान्ड भेजने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जल्द से जल्द प्रदेशवासियों का कोविड वैक्सीनैशन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने कोविड की नियमित समीक्षा के क्रम में बीजापुर हाउस में आयोजित बैठक में ये निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ऑक्सीजन (Oxygen) हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में है। इसका सही तरीके से प्रयोग बहुत जरूरी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो। ऑक्सीजन प्लांट का पूरी क्षमता से उपयोग हो। आक्सीजन के लिए जरूरी सिलेंडरों की कमी न हो। कोविड टेस्ट करवाने वालों को तुरंत जरूरी किट उपलब्ध कराई जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने साझा किए अनुभव
सचिव डॉ पंकज पाण्डेय ने बताया कि 7 नये आक्सीजन प्लांट की मंजूरी मिली है। आठ पहले से एक्टिव हैं। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए सुझाव दिये। बैठक में कैबिनेट मंत्री Satpal Maharaj, Ganesh Joshi, राज्य मंत्री Dr Dhan Singh Rawat व अधिकारीगण मौजूद रहे।