नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के व्यक्तियों का कोविड-19 वैक्शीनेशन कार्य पर्याप्त मात्रा में पंजीकरण होने के बाद ही किया जायेगा।
जनपद में वैक्सीन तभी उपलब्ध होगी जब पोर्टल पर पर्याप्त मात्रा में आनलाईन रजिस्ट्रेशन हो चुका होगा। उन्होंनें बताया कि जनपद में 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के व्यक्तियों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु वैक्सीन लगायी जानी थी, किन्तु वैक्सीनेशन कार्य पर्याप्त मात्रा में आनलाईन पंजीकरण होने के बाद ही किया जायेगा।
पहले व्यक्ति को Selfregistration.cowin.gov.in वेबसाइट पर अपना आनलाईन रजिस्टेशन कराना होगा। इसके बाद सम्बन्धित व्यक्ति को आनलाईन ही कोविड वैक्सीनेशन हेतु अप्वाइन्मेन्ट लेना होगा। अप्वाइन्मेन्ट मिलने के बाद ही सम्बन्धित व्यक्ति निर्धारित तिथि को निर्धारित केन्द्र पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकेगा।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद के 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोग कोविड वैक्सीनेशन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करायें। उन्होंने बताया कि जनपद में होने वाले रजिस्ट्रेशन के अनुसार आवश्यकता को देखते हुए ही जिला प्रशासन द्वारा शासन से वैक्सीन की मांग की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वैक्सीनेशन सेन्टर पर तभी जायें जब पोर्टल पर अप्वाइन्टमेन्ट प्राप्ति की सूचना मिल जाये।