घनसाली। कांग्रेस नेता अरुणोदय सिंह नेगी ने आज कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों को मध्य नजर रखते हुए विधानसभा घनसाली के एकमात्र CHC त्रेपन सिंह नेगी (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर को कोरोना केंद्र बनाकर कम से कम 5 बेड का ICU स्थापित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय, श्री शक्ति लाल शाह जी माननीय विधायक घनसाली, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल, श्री अमित नेगी सचिव स्वास्थ्य विभाग, श्री फिंचाराम सिंह चौहान उपजिलाधिकारी घनसाली को E-mail और WhatsApp के माध्यम से पत्र भेजा।
नेगी ने अपने पत्र में लिखा है कि क्योंकि कोरोना के बढ़ते आंकड़े चिंताजनक है जिसे यदि अब भी नजरअंदाज किया गया तो स्थिति और भी भयानक होगी खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में इसलिए पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमित हो जाने के पश्चात जान माल की हानि से बचाने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में इस प्रकार की व्यवस्थाएं करनी अति आवश्यक है।