- जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीसीसी में तमाम व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर पूरी करें संबंधित अधिकारी
नई टिहरी. जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोविड केयर सेन्टर के रूप में अधिग्रहित बी-पुरम स्थित हाईड्रोपावर इन्जीनियरिंग काॅलेज का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस कोविड केयर सेन्टर के नोडल अधिकारी के रूप में नामित उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी तथा सीएमएस अमित राय व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल ही सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कोविड केयर सेन्टर संचालित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने सीएमएस को कोरोना मरीजों हेतु विस्तर व भोजन आदि की समुचित व्यवस्था जबकि नोडल अधिकारी श्री तिवारी को सफाई, विद्युत, पेयजल व बेरिकेटिंग आदि समुचित व्यवस्थाएं सम्बन्धित विभागों के माध्यम से तत्काल ही अपनी निगरानी में दुरस्त करवाये जाने के निर्देश दिये।
बता दें कि बी-पुरम स्थित हाईड्रोपावर इन्जीनियरिंग काॅलेज में तीन छात्रावास 450 बेड क्षमता के हैं किन्तु फिलहाल 300 बेड क्षमता का कोविड केयर सेन्टर स्थापित किया जा रहा है, जिनमें 100 बेड ऑक्सीजन बेड के रूप में स्थापित किये जा रहे हैं। बाद में आवश्यकता को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि नजदीकी कोरोना मरीजों की सुविधा को देखते हुए यह कोविड केयर सेन्टर स्थापित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला, उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी, सीएमएस डाॅ0 अमित राय, हाईड्रोपावर इन्जीनियरिंग काॅलेज की डीन रमना त्रिपाठी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।