देहरादून। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी (Tirath Singh Rawat) ने राज्य में कोविड के खिलाफ लड़ाई में सहयोग लेने के लिए देश के जाने-माने उद्योगपतियों से वर्चुअल मीटिंग कर कोविड महामारी में उत्तराखंड को मदद की अपील की है।
उन्होंने अडाणी ग्रुप के श्री गौतम अडाणी और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन श्री कुमार मंगलम बिड़ला से बात कर उनसे सीएसआर में कोविड से संबंधित मेडिकल इक्विपमेंट देने का अनुरोध किया।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री रावत ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन श्री आनंद महिंद्रा और पेटीएम के श्री विजय शेखर शर्मा के साथ भी वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने श्री आनंद महिंद्रा से 1000 आक्सीजन सिलेंडर, 1000 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स, एमआरआई मशीन, 10 मेडिकल आक्सीजन जेनरेटर ( छोटा आक्सीजन प्लांट) 500 बीआईपीएपी (BIPAP), 500 सीआईपीएपी (CIPAP), मॉनिटर इत्यादि सहित कोरोना से बचाव के अन्य उपकरण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
साथ ही उन्होंने पेटीएम के सीईओ श्री विजय शेखर शर्मा जी से 100 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स को शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। मीटिंग में सभी उद्योगपतियों ने हरसंभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया ।