देहरादून। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी (Tirath Singh Rawat) ने राजधानी देहरादून के हरिद्वार बायपास रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जी के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान का तीसरा दौर शुरू हो गया है जिसके तहत प्रदेश के 50 लाख युवाओं का कोविड टीकाकरण होना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य जहां सबसे पहले 18 से 44 वर्ष के लोगों के मुफ़्त टीकाकरण की घोषणा की गई, जिसके लिए राज्य सरकार 400 करोड़ का खर्चा वहन करेगी। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज से इस टीकाकरण अभियान की विधिवत शुरुआत हो गई है।
न्याय पंचायत स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोविड टीकाकरण अभियान को हर न्याय पंचायत स्तर तक भी ले जाया जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण हेतु कैंप लगाए जाएं। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण हेतु बनाए गए सभी बूथों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों हेतु अलग से व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है टीकाकरण के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर और कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal), उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत (Dr Dhan Singh Rawat), विधायक राजपुर खजान दास (Khajan Dass), विधायक धर्मपुर विनोद चमोली (Vinod Chamoli), मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार आरबीएस रावत जिलाधिकारी देहरादून समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।