टिहरी. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ विधानसभा क्षेत्र में एक अस्थाई आक्सीजन युक्त कोविड अस्पताल बनाए जाने एवं अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की मांग जिलाधिकारी से की है. जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को लिखे पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने विधानसभा क्षेत्र में 100 बेड के कोविड अस्पताल के साथ ही समूचे क्षेत्र में सैंपलिंग/टेस्टिंग बढ़ाए जाने की भी मांग की है.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी गांव लौट रहे हैं, जिसके चलते कोविड संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है और अधिकांश गांवों में लोग कई दिनों से बुखार से पीड़ित हैं. ऐसी परिस्थिति में विधानसभा घनसाली में कोविड 19 के संक्रमण की सैंपलिंग/टेस्टिंग के लिए गांव गांव जाकर जांच की व्यवस्था की जाए.
जिलाधिकारी को दिए गए इस महत्वपूर्ण पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुरजोर मांग की गई है कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र एक 100 बेड के अस्थाई आक्सीजन युक्त कोविड अस्पताल की व्यवस्था की जाए और क्षेत्र में अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाए.
जिला पंचायतों व पंचायती राज विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 1 करोड़ 51 लाख रुपए की धनराशि
कोरोना से लड़ाई लड़ने में सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ ही तमाम लोग व्यक्तिगत रूप से सरकार का आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. पंचायती राज विभाग की ओर से हाल ही में मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 की रोकथाम और मरीजों के उपचार के लिए 1 करोड़ 51 लाख रुपए की धनराशि का चेक भेंट किया गया. यह धनराशि राज्य की सभी 13 जिला पंचायतों और पंचायती राज विभाग के कार्मिकों के सहयोग से प्रदान की गई. इस सराहनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने पंचायती राज विभाग और सभी जिला पंचायतों का आभार प्रकट किया है. विपदा की इस घड़ी में उनका यह योगदान प्रेरणादायक है.