घनसाली। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित उद्योगपति, समाजसेवी, संघ विचारक व भाजपा के वरिष्ठ नेता विरेंद्र सेमवाल व सामाजिक उद्यमी भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ट के जिला संयोजक दर्शन लाल आर्य ने घनसाली विधानसभा के सीमांत व दुर्गम क्षेत्रों का जन संपर्क कर क्षेत्र की बुनियादी पेयजल, बिजली, सड़क स्वास्थ्य, सिंचाई, संचार नेटवर्क कनेक्टविटि की समस्यों के समाधान को लेकर शासन व प्रशासन को सजग किया है।
अतिवृष्टि, बादल फटने, ओलावृष्टि से प्रभावित कास्तकारों को राहत देने की मांग
साथ ही भारी बर्षा व अतिवृष्टि, बादल फटने, ओला वृष्टि से प्रभावित कास्त कारों को उचित राहत तथा क्षति ग्रस्त योजनाओ का पुनर्निर्माण करने की मांग शासन प्रशासन से करते हुए कहा की कोरोना महामारी से आमजन जीवन संकट मे है। घनसाली विधान सभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है।
पिलखी व बेलिश्वर अस्पताल में तत्काल आक्सीजन प्लांट लगे
समाजसेवी दर्शन लाल आर्य ने मांग की कि हर न्याय पंचायत पर सभी सुविधाओं से लैस स्वास्थ्य चिकित्सा की व्यवस्था की जानी चाहिए। पिलखी व बेलिश्वर् अस्पताल में तत्काल आक्सीजन प्लांट के साथ कोविड से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय।
आर्य ने कहा कि घनसाली चारधाम यात्रा का मध्य संवेदनशील क्षेत्र है ऐसे में इस क्षेत्र में मजबूत संचार नेटवर्किंग, बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा, अच्छी सुरक्षित सड़क यातायात सुविधाओं का जुटाया जाना नितांत आवश्यक है।
भाजपा नेता विरेंद्र सेमवाल ने कहा की प्रकृति ने हमें अनेक संसाधन दिये हैं स्वरोजगार की व्यापक संभावनाएं है। उतरांचल जन प्रयास सेवा संस्थान उधिमिता विकास के लिए कार्य कर रहे है।
कोरोना काल के पहली लहर में देवदूत बन कर सामाजिक कार्य करने वाले भाजपा नेता दर्शन लाल आर्य ने बताया की कोरोना महामारी से हम सबको सबक लेकर स्वय की सुरक्षा व अन्य लोगों की सुरक्षा हेतु कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करना है।
उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार से दुर्गम व सीमांत घनसाली विधान सभा क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए विशेष तौर से बुनियादी सुविधाओं को लेकर कार्य करने पर बल दिया है।