देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना महामारी को लेकर भाजपा सरकार की विफलता पर कांग्रेस मुखर है। राज्य में गांव गांव तक फ़ैलते संक्रमण, कोविड रोगियों के लिये अस्पतालों, आक्सीजन बेडस की कमी और वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर कांग्रेस ने राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक आड़े हाथों लिया है।
रजिस्ट्रेशन के बावजूद राज्य में अपर्याप्त वैक्सीन को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर पोस्टर के जरिए जबरदस्त निशाना साधा है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी और महानगर अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा द्वारा यह पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सीधे तौर पर वैक्सीन को विदेश भेजे जाने पर सवाल खड़े किए गए हैं।
भाजपा पर सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाने का आरोप
महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता और युवाओं को कोरोना का टीका नहीं लग रहा है, इसके पीछे बड़ा कारण मोदी सरकार द्वारा विदेशों में वैक्सीन भेज देना भी है। वहीं अगर कहीं-कहीं वैक्सीन लग भी रही है तो भाजपा नेता अपने कार्यकर्ताओं को खड़े होकर वैक्सीन लगवा रहे हैं जबकि आम जनता के लिए स्लॉट बंद कर दिए गए हैं इससे आप साफ समझ सकते हैं कि किस तरह से प्रदेश के बच्चों युवाओं की जान के साथ केंद्र और राज्य सरकार और भाजपा के नेता खिलवाड़ कर रहे हैं।