घनसाली। स्वयंसेवी संगठन रिवाज और टिहरी हाइड्रो डवलपमेंट कारपोरेशन (THDC) के सहयोग से ग्राम पंचायत डारसिल में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। गांवों को कोरोना महामारी से बचाने और बुखार की शिकायत के समाधान के लिये स्वयंसेवी संगठन भी बढ़चढ़ कर लोगों की मदद के लिये आगे आ रहे हैं।
आज इसी कड़ी में रिवाज एनजीओ और टीएचडीसी ने ग्राम पंचायत डारसिल में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की और बुखार की दवा वितरित की।
रिवाज संस्था के समन्वयक सत्यप्रकाश डोंडियाल ने बताया कि डारसिल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्राम पंचायत के 78 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें दवा किट बांटी गई। शिविर ग्राम प्रधान दीपचंद, डाक्टर पवन, कृष्णा चन्द्र और सत्यप्रकाश जी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। यहां आए लोगों को कोरोना से बचने और सुरक्षा उपायों पर भी मार्गदर्शन किया गया।