घनसाली। कोविड महामारी के बीच घनसाली विधानसभा के कई गांवों के लोगों को बुखार आदि की चपेट में आकर भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उत्तराखंड सरकार व टिहरी जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों से अब गांवों की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. कोराना के प्रकोप और बुखार आदि के संकटों के बीच अलग-थलग पड़े घनसाली विधानसभा क्षेत्र के कई सुदूरवर्ती गांवों की सुध लेने जहां कोई चुना हुआ जनप्रतिनिधि भी नहीं पहुंचा है, वहां घनसाली विधानसभा के सामाजिक प्रतिनिधि दर्शनलाल आर्य जी लोगों के हालचाल जानने पहुंच रहे हैं और मास्क, सेनेटाइजर, राशन आदि का वितरण कर लोगों को कारोना के प्रति सावधानी की अपील कर रहे हैं.
घनसाली विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव जाकर ग्रमीणों को कारोना महामारी के प्रति जागरूक करने, गांव की साफ सफाई करने, अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, बुखार आने पर निकट के डाक्टरों व राज्य सरकार की टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लेने की अपील भी समाजसेवी दर्शनलाल आर्य ग्रामीणों से कर रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार तेजराम सेमवाल, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दर्शनलाल आर्य, भाजपा के हुलानाखाल मंडल के अध्यक्ष प्रताप सजवाण, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र थपलियाल, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद प्रसाद बडोनी आदि जब कल शुक्रवार को ग्राम पंचायत द्वारी पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनकी जोरदार सराहना की. यहां पहुंच कर दर्शनलाल आर्य जी ने घंटाकर्ण देवता से घनसाली विधानसभा के लोगों के स्वास्थ्य रक्षा के साथ ही देश में कोरोना मुक्ति की कामना की.
ग्राम पंचायत द्वारी के पूर्व प्रधान जी ने भी दर्शनलाल आर्य जी का स्वागत किया है और कहा कि हमारी ग्राम पंचायत में अभी तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं आया है और दर्शनलाल आर्य जी ऐसे पहले समाजसेवी हैं जो पिछली बार की तरह इस बार भी लोगों की मदद कर रहे हैं. पूर्व ग्राम प्रधान ने कहा कि घनसाली विधानसभा को ऐसे ही समाजसेवी की जरूरत है जो लोगों का ख्याल रखे और घनसाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भी सहयोग दर्शनलाल आर्य जी जैसे समाजसेवी के साथ रहे, ऐसी आशा व्यक्त की है.
ग्राम पंचायत द्वारी के युवा नेता गौरव नौटियाल ने कहा कि इस कोरोना काल में गांववासियों की सुध लेने जहां हमारे विधायक भी नहीं पहुंचे हैं वहां हमारी ग्राम पंचायत में मास्क बांटने, लोगों की समस्याओं को जानने दर्शनलाल आर्य जी पहुंचे हैं, जो अपने आप में एक सच्चे समाजसेवी की पहचान है.
इससे पूर्व समाजसेवी दर्शनलाल आर्य ने हिंदाव के हुलानाखाल, हडियाणा, धमातोली, मथकुड़ी, जगदीगाड, अंथवालगांव, अखोड़ी आदि में पहुंचकर मास्क बांटे और लोगों को कोरोना में सावधानी की अपील की.