ऋषिकेश। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH-07 पर नेपाली फार्म में बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में विगत 26 मई 2021 से ग्राम प्रधान संगठन न्याय पंचायत श्यामपुर के तत्वाधान में चल रहे धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन को आज आम आदमी पार्टी ने अपना समर्थन पत्र सौंपा।
आम आदमी पार्टी से ऋषिकेश विधानसभा के संगठन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि हम पूरी तरह से इस आंदोलन में प्रधान संगठन के साथ हैं, दिनेश असवाल ने यह भी कहा की सरकार एक ही सड़क के लिए कितने प्रकार के टैक्स जनता से वसूलेगी उन्होंने बताया वाहनों की खरीद पर भी रोड टैक्स लिया जाता है, हर व्यक्ति जो पेट्रोल और डीजल खरीदता है उस पर भी ₹10 से ₹15 रोड सेस के नाम पर लिए जाते हैं और सड़क पर चलने के लिए टोल के नाम पर भी जनता से पैसा लिया जाता है।
संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने मंच के माध्यम से वहां उपस्थित लोगों को भी इस बात से अवगत कराया कि आम आदमी पार्टी के द्वारा भी प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, देहरादून जिलाधिकारी व केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को भी पार्टी द्वारा पत्राचार कर इस टोल प्लाजा को निरस्त करने के बाबत पत्र भेजा गया है।
60 किमी के दायरे में 1 से ज़्यादा टोल नहीं बन सकते
आम आदमी पार्टी के गणेश बिजल्वाण ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब 60 किलोमीटर के दायरे में 1 से ज़्यादा टोल नहीं बन सकते हैं तो सरकार क्यों नियम विरुद्ध टोल बनाने पर आमादा है साथ ही उन्होंने कहा की यह टोल जोकि फ्लाईओवर के पास बनाया जा रहा है यह भी ठीक नहीं क्योंकि भविष्य में टोल बनने के कारण इन फ्लाईओवर पर भारी जाम लगा रहेगा और हमेशा जाम लगे रहने की स्थिति में फ्लाईओवर की क्षमता भी कमजोर होती जाएगी उन्होंने कहा की वन क्षेत्र के नजदीक टोल प्लाजा का होना भी सही नहीं ।
समर्थन पत्र देने में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे नेगी, गणेश बिजल्वाण, पूर्व सैनिक धनपाल सिंह रावत, गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।