देहरादून। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने पत्रकार हित में बड़ा निर्णय लेते हुए आज 18 दिवंगत पत्रकारगणों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।
इनमें से कुछ पत्रकारों की मृत्यु कोविड संक्रमण से हुई है। उन्होंने यह निर्णय पत्रकार कल्याण कोष के अंतर्गत आपदाग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए गठित समिति की संस्तुति पर लिया है।
पत्रकार कल्याण कोष के गठन के उपरांत यह एकमुश्त सबसे बड़ी सहायता राशि 90 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार हितों के प्रति सदैव सजग रही है और कोविड काल मे दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के साथ खड़ी है।
बैठक में महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ.अनिल चंदोला, उप निदेशक नितिन उपाध्याय आदि उपस्थित थे।