उधमसिंहनगर। शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडेय ने आज राजकीय इण्टर कॉलेज गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर में भगवान की पूजा अर्चना कर, अक्षय पात्र भोजन योजना के अंतर्गत केंद्रीयकृत रसोई, गदरपुर का शुभारंभ किया।
शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडेय ने कहा कि अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन योजना का विधिवत उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अन्न सभी की मूलभूत आवश्यकता है, अतः कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत आज शनिवार से ही गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में 1000 लगभग गरीबों, असहायों को राहत पहुंचाने हेतु अक्षय पात्र संस्था द्वारा प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।