घनसाली। आज सोमवार को आखिरकार कई महीनों से बंद पड़े जगदी शिला रोड के दूसरे चरण के कार्य का शुभारंभ हो गया।
घनसाली क्षेत्र के विधायक शक्तिलाल शाह जी व विकासखंड भिलंगना की प्रमुख श्रीमती वसुमती घणाता ने बहुप्रतीक्षित जगदी शिला रोड के द्वितीय चरण के कार्य की शुरुआत यहां मौजूद क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में की।
जय जगदी माँ के उद्घोष से गूंजा परिसर
इस अवसर पर जैसे ही जेसीबी ने रोड के दूसरे चरण के कार्य के लिये काम शुरू किया, स्थानीय लोगों ने जय जगदी माँ के उद्घोष से अपनी खुशी जाहिर की।
उल्लेखनीय है कि बगर से जगदी शिलासौड़, सरपोली, चटोली, खण्डदु, मालगांव को जोड़ने वाले इस मार्ग पर बंद पड़े कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था और पिछले महीने स्थानीय सामाजिक प्रतिनिधियों ने विधायक शक्तिलाल शाह जी को 10 जून तक कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री जी के टिहरी दौरे के दौरान जगदी शिला रोड के शिलान्यास फलक के अनावरण से लोगों की भरोसा हो गया था कि अब यह मार्ग बन जायेगा।
आज बड़ी संख्या में आसपास के ग़ांव वालों की उपस्थिति में इस रोड के कार्य के प्रारंभ हो जाने से यहां के जनप्रतिनिधियों और लोगों ने राहत की सांस ली है।
रोड के द्वितीय चरण के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित रहने के लिये श्री कुंवर सिंह नेगी जी ने विधायक श्री शक्तिलाल शाह जी, प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री विक्रम सिंह घणाता जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बडियार, सरपोली, प्रधान सरपोली बडियार एवं उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का ग्राम सरपोली, चटोली, मालगांव की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद दिया है।