ऋषिकेश। हरिद्वार देहरादून राजमार्ग स्थित नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा के बनने का विरोध कर रहे ग्राम प्रधान संगठन पिछले 21 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
धरने के संरक्षक एवं समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल ने कहा की उपरोक्त विषय व्यापक जनहित से जुड़ा हुआ है। 21 दिनों से ग्रामवासी धरने पर बैठे हैं।
आम आदमी पार्टी के गणेश बिजल्वाण ने कहा की अखबारों के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष यह आरोप लगा रहे हैं की धरने पर बैठ लोग राजनीति कर रहे हैं, गणेश बिजल्वाण ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा तो कर दी, लेकिन क्या बिना निरस्तीकरण पत्र के ऐसी घोषणाएं मान्य हैं।
उत्तराखंड क्रांति दल के शांति प्रसाद भट्ट भी धरना स्थल पर अपना समर्थन देने पहुंचे। धरना स्थल पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल जेठूडी, प्रधान शंकर दयाल धनै, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, दिनेश सिंह पंवार, आम आदमी पार्टी के डॉ. राजे नेगी, आप संगठन मंत्री दिनेश असवाल, गजेंद्र सिंह खरोला, जयपाल चौहान, धनपाल सिंह, संदीप सिंह, कैलाश पैन्यूली, विक्रांत भारद्वाज, सोनू बालियान आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे ।