-विनोद गंगोटी
नरेंद्रनगर. सोमवार 21 जून 2021 से श्रीदेव सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर में 18 से ज्यादा हर उम्र के जनमानस के लिये वेक्सीनेशन (Vaccination) उपलब्ध रहेगा. नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर श्री राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार जी ने हाल ही में कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी को इस बारे में ज्ञापन देकर मांग की थी कि नरेंद्रनगर में भी वेक्सीनेशन केंद्र बनाया जाए, जिस पर श्री सुबोध उनियाल जी ने यहां तुरंत मौके पर ही अधिकारियों को टीकाकरण केंद्र बनाए जाने के निर्देश दिए थे.
इससे पहले यहां के लोगों को टीकाकरण के लिए ढालवाला (मुनिकीरेती) कोविड वेक्सीनेशन सेंटर जाना पड़ता था. दूसरा वेक्सीनेशन सेंटर सीधे चम्बा था, जिससे की आसपास के गांव के लोगों को वेक्सीनेशन करने बहुत दूर जाना पड़ रहा था. बारिश के चलते आजकल लोगों को काफी समस्याओं का सामना कर पड़ रहा था. बरसात के मौसम में पहाड़ों का निरन्तर टूटना लगा रहता है. अब नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर श्री राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार जी व श्री सुबोध उनियाल जी के प्रयास से नरेंद्रनगर के लोगों को यहीं वेक्सीनेशन की सुविधा मिल गई है. टीकाकरण की सुविधा मिलने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी का आभार व्यक्त किया है.