घनसाली. कोरोना महामारी के दौरान गांवों में डॉक्टरों की कमी से निपटने और सुदूर गांव के लोगों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए अनेक सामाजिक संगठनों के अलावा स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कुछ डाक्टर भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का कुशल निर्वहन करने में जुटे हुए हैं.
पट्टी हिंदाव के हडियाणा मल्ला के डाक्टर अनुराग उनियाल भी कोरोना काल में लगातार भिलंगना ब्लाक के कई सुदूर गांवों में जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की देखभाल के साथ ही कोविड 19 के बचाव हेतु निशु:ल्क रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा वितरित कर रहे हैं. इंद्रमणी बडोनी स्मृति मंच के संस्थापक श्री रमेश उनियाल जी की प्रेरणा से डा. अनुराग उनियाल लगातार गांव गांव स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन कर ग्रामीणों की सेवा कर रहे हैं.
डा. अनुराग उनियाल पट्टी हिंदाव की ग्राम पंचायत भौंणा, ग्राम पंचायत हडियाणा मल्ला, ग्राम पंचायत चांजी मल्ली तल्ली, ग्राम पंचायत गंडवाड़ी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा चुके हैं और अन्य गांवों में भी शिविर लगाने का यह सिलसिला जारी है.
डा. अनुराग उनियाल ने कहा कि कोरोना काल में अनेक गांव वाले दूर के अस्पतालों में जाने में असहज महसूस कर रहे थे, साथ ही गांवों में पिछले दिनों फैले बुखार के कारण यह स्थिति और भी खराब हो गई, ऐसे में यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि हम लोगों की सेवा करें और स्व. इंद्रमणी बडोनी स्मृति मंच के संस्थापक श्री रमेश उनियाल जी ने हमारा हौसला बढ़ाया, जिससे हम इस अभियान को चलाने के लिए प्रेरित हुए हैं. डा. अनुराग उनियाल द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में सैकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, जिसके लिए ग्राम पंचायत के प्रधान डा. अनुराग उनियाल को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्य की सराहना कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि डाक्टर अनुराग उनियाल पाइल्स रोग (बबासीर) के विशेषज्ञ हैं। जो मां शाकाम्बरी हॉस्पिटल, रिंग रोड, नीयर नथनपुर, पुराने पोस्ट आफिस तिराहा देहरादून में अपनी सेवाएं देते हैं। इसके साथ ही एक अन्य क्लीनिक में भी लोगों को उक्त रोग के इलाज में सलाह उपचार करते हैं।