नई टिहरी. जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव कार्यो सैंपलिंग व टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की।
जनपद के सभी विकासखंडों में कोविड टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि उनको उपलब्ध कराई गई वैक्सीन का तीन दिन के भीतर उपयोग किया जाए।
उन्होंने बताया कि विकासखंडवार वैक्सीन की खपत/डिमांड के अनुरूप वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमे 9 विकासखंडों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को वैक्सीन की पांच हज़ार डोज 3 दिन के भीतर उपयोग करनी अनिवार्य है। ताकि सैंपलिंग की तर्ज पर टीकाकरण के लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सके। वहीं सैंपलिंग को बढ़ाये जाने प्रभारी मुख्य चिकित्सधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कोरोना के प्रति अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का एसओपी के अनुरूप पालन सुनिश्चित कराए जाने को लेकर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
बैठक में सीडीओ नमामी बंसल, सभी उपजिलाधिकारी, प्रभारी सीएमओ डॉ. दीपा रुबाली सहित प्रभारी चिकित्सधिकारी उपास्थिति थे।