दिल्ली। सांसद श्री अनिल बलूनी जी ने कुमाऊं मंडल के लिये हवाई सेवा की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 1 सितंबर से पिथौरागढ़ के लिए छोटे विमान की नियमित सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी। श्री बलूनी जी ने बताया कि मंत्री जी ने गौचर, चमोली और चिनियालीसौड, उत्तरकाशी के लिए भी हवाई सेवा की कनेक्टिविटी हेतु आश्वासन दिया है।
सांसद श्री अनिल बलूनी जी ने कहा है कि दुर्गम भौगोलिक संरचना वाले उत्तराखंड के लिए हवाई सेवायें वरदान साबित होंगी। श्री अनिल बलूनी जी ने कहा कि मै केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी का आभारी हूं कि उन्होंने आज बहुत सकारात्मक तरीके से राज्य की उड्डयन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और हमारे विषय को सुना और उत्तराखंड की हवाई समस्याओं की उन्होंने क्रमबद्ध समाधान की शुरुआत भी कर दी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी द्वारा कुमाऊं क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे आश्वासन इस क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिकी के कायाकल्प की इबारत लिखेगा। मंत्री जी ने निरंतर 10 – 15 दिन में उत्तराखंड की हवाई सेवा के विषय में विचार विमर्श करने की रणनीति बनाई है। इससे हम इस चार धाम यात्रा व पर्यटन आधारित प्रदेश को सुगम यातायात से जोड़ सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि अनिल बलूनी जी ने हाल ही में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल जी के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप पुरी जी से मुलाक़ात की थी। इस मुलाकात में उत्तराखण्ड में एयर कनेक्टिविटी पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा पर विशेष चर्चा हुई थी, जिसमें एक सितम्बर से बीस सीटर वायुयान सेवा शुरू करने और कुमाऊँ में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी कार्य तेज करने व गोचर व चिन्यालीसौड़ से भी बेहतर सेवा पर भी चर्चा हुई थी।