टिहरी। जनपद में कोरोना का प्रकोप कम होते ही विकास कार्यों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी के गृह क्षेत्र हिंदाव में भी कई विकास कार्य शीघ्र धरातल पर साकार होने जा रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष जी की घोषणाओं के अनुरूप हिंदाव क्षेत्र में अब लैणी-डारसिल मोटर मार्ग, चांजी डखवाण गांव मोटर मार्ग पर गनवाड़ी के लिये जू.हा.स्कूल कुरालू से वौल्या दोणी मोटर मार्ग, जगदी शिला पैदल मार्ग पर व्यू प्वाइंट एवं बैंच निर्माण के कार्य स्वीकृति हो गए हैं, जिन पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने चुनाव व चुनाव के बाद क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांववासियों से उनकी समस्याएं सुनी थी। हिंदाव आगमन पर अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी के समक्ष ग्राम लैणी व डारसिल में लोगों ने लैणी-डारसिल मार्ग को फिर से बनाने की मांग की थी और अध्यक्ष जी ने इन समस्याओं के समाधान की घोषणा की थी। अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी ने लोगों को आश्वस्त किया था कि वे इस मार्ग को अवश्य बनाएंगी। जनपद में अब कोरोना के कम होते ही हिंदाव क्षेत्र के लिए अध्यक्ष द्वारा की गई घोषणाओं पर वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए युद्धस्तर पर स्वीकृतियां दिलाई गई हैं।
लैणी-डारसिल मोटर मार्ग के लिए 20 लाख स्वीकृत
खराब निर्माण कार्य और सरकारी बजट को ठिकाने लगा कर बेतरतीब तरीके से काटे गए हल्के वाहन वाला लैणी-डारसिल मार्ग अब मोटर मार्ग के रूप में बनने जा रहा है। इस मोटर मार्ग की मरम्मत व सुधार के लिए अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण जी ने 20 लाख की राशि स्वीकृत करवा दी है। जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े इस मोटर मार्ग पर शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य करवाया जाएगा। अध्यक्ष जी द्वारा ग्राम पंचायत लैणी और डारसिल रोड के पुनरुद्धार की स्वीकृति से अब मोटर मार्ग के रूप में बड़ी सौगात क्षेत्रवासियों को मिलने जा रही है। सिर्फ सरकारी पैसे को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से बनाया गया लैणी-डारसिल हलका वाहन मार्ग वर्षों से बनने के बाद भी वाहनों के चलने योग्य नहीं था।
गनवाड़ी में कुरालू से वौल्या दोणी मोटर मार्ग स्वीकृत
इसी क्रम में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने गनवाड़ी ग्राम पंचायत के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को स्वीकृति कर यहां के लोगों की खुशियां बढ़ा दी हैं। यहां चांजी डखवाण गांव मोटर मार्ग पर गनवाड़ी जू.हा.स्कूल कुरालू से वौल्या दोणी मोटर मार्ग के लिए 5 लाख रुपए की टोकन राशि स्वीकृति करवा दी है, जिस पर भी जल्द काम शुरू होने जा रहा है।
जगदी शिला पैदल मार्ग पर व्यू प्वाइंट एवं बैंच निर्माण
अध्यक्ष जी के गृह क्षेत्र हिंदाव में जगदी शिला पैदल मार्ग पर व्यू प्वाइंट एवं बैंच निर्माण के कार्य को भी स्वीकृति दी गई है। जगदी शिला पैदल मार्ग की सुंदर लोकेशनों को व्यू प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा और बैठने के लिए बैंच लगाई जाएंगी।
हडियाणा में विद्यालय को दिया अतिरिक्त कक्षा कक्ष
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हडियाणा तल्ला में अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिए स्थानीय जनता व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मांग की गई थी, जिसके लिए अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण जी ने 12 लाख रुपए स्वीकृत करवा दिए हैं। यहां विद्यालय के उच्चीकरण के बाद विद्यार्थियों के लिए कक्षा कक्षों की कमी महसूस की जा रही थी और अब 12 लाख की सवीकृति मिलने से यहां एक कक्षा कक्ष बरामदा सहित बन जाने से विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सुविधा आसान होगी।