घनसाली. रघुवीर सिंह सजवाण (सदस्य जिला पंचायत अखोड़ी) के सतत प्रयास से जिला पंचायत क्षेत्र अखोड़ी के क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. श्री रघुवीर सिंह सजवाण जी ने जिला पंचायत क्षेत्र अखोड़ी के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत दो मोटर मार्गों के डामरीकरण की स्वीकृति दिलवाई है, जिससे इस मार्ग पर चलने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.
घनसाली अखोडी मोटर मार्ग के कि. मी. 18 से सरुणा कोट चांजी मोटर मार्ग स्टेज द्वितीय (डामरीकरण) के कार्य के लिए 989.87 (नौ करोड़ उणनब्बे लाख सतासी हजार रुपए) और कोटी, चांजी डकवाण मोटर मार्ग पर कि. मी. 4 से सिलोस मोटर मार्ग स्टेज द्वितीय (डामरीकरण) के लिए 269.24 (दो करोड़ उनहत्तर लाख चौबीस हजार) की स्वीकृति मिल दिला दी गई है.
श्री रघुवीर सिंह सजवाण जी ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र की इन दो सड़कों के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति के लिए जिला पंचायत क्षेत्र अखोड़ी ग्यारह गांव एवं हिंदाव क्षेत्र की समस्त सम्मानित जनता की ओर से सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल श्रीमती सोनादेवी सजवाण और विधायक श्री शक्तिलाल शाह का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इन दो सड़कों के डामरीकरण होने से अब यहां बारिश और बर्फवारी के समय में भी आवागमन आसान होना.