देहरादून। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने देहरादून आकर उत्तराखंड में फ्री बिजली देने का ऐलान किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उत्तराखंड वासियों से 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी सरकार आई तो पहली कलम राज्य में 300 यूनिट फ्री बिजली के आदेश पर होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में अनाप शनाप तरीके से भेजे गए सभी पुराने बिजली बिल भी माफ होंगे और किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अन्य राज्यों को बिजली बेचने वाले राज्य उत्तराखंड में यहां के लोगों को महंगी बिजली दी जा रही है। इसलिए आज सिर्फ बिजली से जुड़ी 4 बातों, जिसमे 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली, पुराने बिल माफ और 24 घन्टे बिना कट बिजली की गारंटी देने आया हूँ, आगामी दौरों में हर उत्तराखंड से जुड़े हर मुद्दों पर अपनी गारंटी देंगे।
पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि फ्री बिजली के लिये पैसे कहाँ से लाएंगे? केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार खत्म करके आम जनता के लिये पैसे जुटाएंगे।
केजरीवाल ने राज्य के बिजली मंत्री हरक सिंह रावत के 100 यूनिट फ्री बिजली के बयान पर कहा कि मुझे यह सुनकर खुशी के साथ शंका भी हुई थी, किंतु यह खुशी 24 घन्टे भी नहीं रही और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कह दिया कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
केजरीवाल ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं, जबकि आम आदमी पार्टी अपने वादों की पक्की गारंटी देती है।
केजरीवाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को भगवान ने बहुत कुछ दिया है, नदी, पहाड़, ईमानदार लोग, लेकिन यहाँ 20 सालों से सत्ता भोग रही कांग्रेस भाजपा ने यहां के आम आदमी को चक्की के दो पाटों के अंदर पीस लिया है।
केजरीवाल ने कहा यहाँ कांग्रेस और भाजपा ने बारी बारी से सत्ता में आकर आम आदमी की परवाह छोड़ दी है। उन्होंने भाजपा पर गरजते हुए कहा कि यह राजनीतिक इतिहास में पहली बार होगा कि जो पार्टी खुद कहती है कि उनका मुख्यमंत्री काम का नहीं, एक बदलो फिर दूसरा बदलो।
केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह जनहित के मुद्दों को उठाने में फेल रही है। आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब वे लगातार उत्तराखंड आएंगे और यहां के लिये ऐलान करेंगे।
केजरीवाल ने उत्तराखंड में सरकारी स्कूल, अस्पताल, भ्रष्टाचार को खत्म करने के दिल्ली मॉडल को साकार करने की इच्छा शक्ति व्यक्त की।
केजरीवाल ने भाजपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियों के उन नेताओं को पार्टी में आने का आह्वान किया जो अन्य पार्टियों में कुंठित हैं और ईमानदारी से उत्तराखंड के विकास में राजनीतिक रूप से कार्य करना चाहते हैं।