देहरादून। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जोरदार दस्तक से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। आम आदमी पार्टी में कर्नल कोठियाल की एंट्री के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देहरादून आगमन पर आम आदमी पार्टी ने कल पहली बार शक्ति प्रदर्शन के रूप में केजरीवाल की अगवाई की।
अपने पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में आम आदमी पार्टी, कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ जुटाने में कामयाब रही और पार्टी ने बता दिया कि आगामी चुनाव के लिये उसकी तैयारियां अन्य दलों से कम नहीं हैं। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड दौरे के दौरान उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली के ऐलान से 20 साल से उत्तराखंड की सत्ता में बारी बारी से सत्तासीन कांग्रेस और भाजपा को बिजली का झटका दे दिया है।
इस ऐलान के बाद जहां एक तरफ कुछ लोग फ्री बिजली की बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं, वहीं जनता की नब्ज को समझने वाले दोनों राष्ट्रीय दल इस ऐलान के झटके गहराई से महसूस कर रहे हैं।
केजरीवाल के पहले ऐलान पर भाजपा और कांग्रेस इन दोनों दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी हैं, जहां कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर राज्य के संसाधनों को देखकर हमारा वादा है कि सत्ता में आने के पहले वर्ष 100 यूनिट और दूसरे वर्ष में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे।
दूसरी तरफ भाजपा के नेता आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड की जनता को फ्री बिजली के ऐलान पर राजनीतिक प्रतिक्रया देकर दिल्ली के अन्य वादों की ओर केजरीवाल का ध्यान दिला रहे हैं. केजरीवाल ने कहा है कि उत्तराखंड के आगामी दौरों में वे हर मुद्दे पर जनता को गारंटी देंगे.
उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधा, सरकारी स्कूलों की स्थिति, प्रायवेट स्कूलों की फीस, रोजगार के लिए भटकते बेरोजगारों की नब्ज को कर्नल कोठियाल व केजरीवाल भली भांति जानते हैं और आने वाले समय में वे इन्हीं मुद्दों पर उत्तराखंड की राजनीति को आम आदमी के करीब लाएंगे.
केजरीवाल के उत्तराखंड की जनता के लिए लोक लुभावने ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड की सत्ता में आने का सपना कितना साकार होगा यह तो आने वाला समय तय करेगा, लेकिन केजरीवाल ने इस ऐलान के बाद दोनों राष्ट्रीय दलों को उत्तराखंड की जनता से सीधे जुड़े मुद्दों पर चिंतन के लिए अवश्य मजबूर कर दिया है.