देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत आयोजित आवास कब्जा स्थानान्तरण कार्यक्रम में 10 लाभार्थियों को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित आवास कब्जे प्रदान किए।
योजना के तहत 240 ई.डब्ल्यू.एस लाभार्थियों को आवास कब्जे दिए जाने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना से अनेक जरूरतमंद लोगों के घर का सपना पूरा हो रहा है। राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों के कार्यों में तेजी लाई जाएगी।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि आमवाला, तरला, सहस्त्रधारा रोड़ में ई.डब्ल्यू.एस के लिए कुल 240 आवास बनाए गए हैं। जिसमें 15 ब्लॉक्स एवं 30 पार्किंग बनाई गई है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण श्री पी.सी. दुमका एवं सभी लाभार्थी मौजूद थे।