घनसाली. उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला (Harela festival) के अवसर पर विकास खण्ड भिलंगना के मुख्यालय में ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली तथा भागीरथी भिलंगना घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री अब्बल सिंह बिष्ट, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ट के जिला संयोजक दर्शनलाल आर्य द्वारा वृक्षारोपण किया गया. हरेला पर्व पर जीवन के लिए जरूरी वनों के महत्व का संदेश दिया गया.
पलायन आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली ने ली समीक्षा व प्रगति बैठक
विकास खण्ड भिलंगना में आयोजित पलायन आयोग की समीक्षा व प्रगति बैठक में विभागीय अधिकारियों के उदासीन व संवेदनहीनता के व्यवहार में परिवर्तन कर धरातलीय लक्ष्य प्राप्त करने पर बल दिया गया।
पलायन आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली ने कहा कि पलायन उतराखंड राज्य की जटिल समस्या है.
उच्च व मध्य हिमालय में बड़ी संख्या में विस्थापन होना एक राष्ट्रीय संकट है मौलिक ढांचा गत सुविधाओं का अभाव में गांवों में रहने वाले लोग अपने द्वितीय श्रेणी का नागरिक समझते हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में जीवन जीने की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए सरकार पर निर्भरता कम करते हुए शासकीय व सामाजिक स्तर अभियान चलाकर पलायन की विभीषिका से बचना होगा। सहयोग, स्वाबलंबन, स्वाभिमान के संकल्प के साथ पूर्वजों के पुरषार्थ की रक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि चलो गांव की ओर, मेरा गांव मेरा तीर्थ व ग्रामोत्सव की देवीय सहयोगी भाव व व्यवहार के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
राज्य बनने के बाद 35 लाख लोगों का पलायन संकट का संकेत है। समीक्षा में बताया गया कि कोरोना काल में कई प्रवासी आये, जिनमें कई अभी भी गांव में रोजगार की तलाश में हैं. बैंकों का रवैया असंवेदनशील रहा है. स्वारोजगरियों को हतोत्साहित किया गया।
अधिकारी कर्मचारी परिवर्तन कारी सोच के साथ कार्य करें
बैठक में राज्यमंत्री अब्बल सिंह बिष्ट ने बताया कि बड़ी संख्या में पलायन के चलते राज्य बनने के दस साल में ही पहाड़ से विधानसभा सीट घट गयी। जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव विकास पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमें हिमाचल के पैटर्न पर स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता के लिए अभियान चलाना होगा. उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी परिवर्तन कारी सोच के साथ कार्य करें।
BDO सतीश बडोनी ने रखी विकास कार्यकर्मों की प्रगति रिर्पोट
बैठक में खण्ड विकास अधिकारी सतीश बडोनी ने विकास कार्यकर्मों की प्रगति को रखा। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत जीत सिंह रावत, एडीओ समाज कल्याण भूपेंद्र महर, एडीओ सहकारिता कुलदीप सिंह, डीपीओ अनुज बहुगुणा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. मोल्फा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रीना, ग्राम्य विकास से के.के. शाह, जे.पी. सकलानी, भूपेंद्र बडोनी, शिक्षा विभाग से सी.ए.ओ. अनिल रतूड़ी, दिनेश कंस्वाल, जल संस्थान से पंकज नेगी आदि उपस्थित रहे।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से राजेश चौहान, कुलदीप सिंह, बाल विकास से देवेश्वरी देवी, तुतला बडोनी, सुमित्रा देवी, कौशल्या देवी, कृषि विभाग से बलेश्वर प्रसाद आदि ने अपने अपने विभागों की कार्य योजना को रखा।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तेजराम सेमवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवान, आर्थिक प्रकोष्ट के जिला संयोजक दर्शन लाल आर्य, आशुतोष बिष्ट, के. एस. कैन्तुरा, धर्म सिंह जखेडी आदि उपस्थित थे।