टिहरी। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी को लेकर उत्तराखंड जनएकता पार्टी की एक अहम बैठक पूर्व मंत्री व उत्तराखंड जनएकता पार्टी के अध्यक्ष दिनेश धनै की अध्यक्षता में मखलोगी पट्टी के जलेडी में हुई।
बैठक में क्षेत्र के कई महिला एवं पुरूषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी प्रत्याशी को आगामी विधानसभा में भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया है।
जलेडी में टिहरी विधानसभा के मखलोगी क्षेत्र के उत्तराखंड जनएकता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने का संकल्प लिया।
बैठक को पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने संबोधित करते हुए कहां कि इन पांच सालों में हमारी विधानसभा विकास के मामले में दस साल पीछे हो गई है।
उन्होंने वर्तमान प्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जांच के नाम पर अधिकारियों को डराकर धन वसूली के सिवाय कुछ नहीं कर रहे हैं। युवाओं को नोकरी से हटा कर बेरोजगारी की ओर जरूर धकेला जा रहा। पूर्व मंत्री धनै ने कहा कि आप लोग हमारी पार्टी से जुड़े विकास मैं करके दिखाऊंगा।
जिलाध्यक्ष महिला श्रीमती रागिनी भट्ट, संजय मैठाणी ने कहा कि आज तक ये राष्ट्रीय दल हमें छलते आ रहे हैं। हमें इनकी जमानत जब्त करा कर सबक सिखाने की जरूरत है।
इस अवसर पर निरज उनियाल, योगेश उनियाल, अनुराग उनियाल, वासुदेव उनियाल,हरीश उनियाल, अनिता रावत, मंजू रावत, रवीना रावत, प्रियंका रावत, पूनम रावत, सीमा रावत, पूर्वा सिंह नेगी, जितिन उनियाल, दिगपाल सिंह बिष्ट, गुमान सिंह, प्रेम सिंह गुसाईं आदि लोग पार्टी में शामिल हुए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट, जिला महासचिव संजय रावत, केंद्रीय उपाध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, जिला सचिव कृष्णा ममगांई, जिला उपाध्यक्ष दौलत मखलोगा, विक्रम सिंह रावत आदि मौजूद थे।