(सत्यप्रकाश)
घनसाली. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के तत्वावधान में भिलंगना विकास खंड में लगाए गए शिविर में 1500 से अधिक दिव्यांग जनों को निशुल्क उपकरण बांटे गए। कार्यक्रम की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर व स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पूर्व सांसद स्व. त्रेपन सिंह नेगी जी के चित्रों पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवं अनुसूचित जाति विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मगरिया उपस्थित थे। घनसाली में लगे इस शिविर में भिलंगना विकास खंड के 182 गांवों से आए दिव्यांग जनों को राष्ट्रीय दृष्टिहीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के तत्वावधान में 900 दिव्यांग जनों को आंख चश्मे, 137 को व्हीलचेयर, 175 जनों को कान की मशीन, 46 दिव्यांगों को बैसाखी, 280 दिव्यांगों को छड़ी तथा मंदबुद्धि बच्चों के लिए खेल किट, दियाग छड़ी, कलीपर आदि उनकरणों का को वितरण किया गया।
पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
दिव्यांग जनों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी ने की। गई कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय ने कहा कि ऐसे शिविरों के जरिए दिव्यांग दिव्यांग जनों को बहुत सहायता मिलेगी। इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मकान लाल बेसरियाल के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया जा रहा है।
इस दौरान कांग्रेस प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, प्रदेश सचिव व प्रतापनगर के प्रभारी अरुणोदय नेगी, पूर्व प्रमुख भिलंगना विजय गुनसोला, पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार, प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के याकूब सिद्दीकी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव श्रीमती मुन्नी देवी बिष्ट, किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्यार सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष राकेश राणा, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्र, सूरज बिजलवान, विजय लक्ष्मी थलवाल, प्रेम सिंह गोसाई, सूरज बिष्ट, हरीश रावत, धनवीर बिष्ट, बाबाजी सीतापुर, जितेंद्र पाल, गीता राम जयसवाल, संजय गौतम, संदीप कौर आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा दिनेश लाल, शूरवीर लाल, प्रदीप कुमार, मकान सिंह पवार, राजेंद्र लाल, रमेश शर्मा, सोहनलाल परोपकारी, लक्ष्मी प्रसाद जोशी, सूर्य प्रकाश रतूड़ी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद व्यास, प्रशांत जोशी, नितेश, अरविंद आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश ढौंडियाल ने किया।