पनवेल। शिवसेना उत्तर भारतीय सेल पनवेल तालुका प्रमुख (जिला रायगड) के पद पर उत्तर भारतीय समाजसेवी सी.पी. प्रजापति की नियुक्ति की गई है।
सामाजिक गतिविधियों में सतत सक्रिय एमटीएनएल के सेवानिवृत्त अधिकारी सी.पी. प्रजापति की यह नियुक्ति शिवसेना पक्ष प्रमुख, महाराष्ट्र के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे साहेब के आदेशानुसार, शिवसेना नेते उद्योगमंत्री (महाराष्ट्र राज्य), संपर्क नेते कोकण विभाग माननीय श्री सुभाष देसाई साहेब जी के मार्गदर्शनानुसार और उत्तर रायगड जिला संपर्क प्रमुख माननीय श्री दत्ताजी दलवी जी की सहमति से हुई है।
अपनी इस नियुक्ति पर सीपी प्रजापति ने कहा कि शिवसेना जिला प्रमुख रायगड माननीय श्री शिरीष घरत साहेब जी ने मुझे शिवसेना उत्तर भारतीय सेल पनवेल तालुका प्रमुख, (जिला रायगड) के पद पर नियुक्त किया है, जिसके लिये मैं सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ।
प्रजापति ने कहा कि मुझे शिवसेना में मान सम्मान देकर और पनवेल तालुका प्रमुख पद पर नियुक्ति करके जो मेरा और हिंदी भाषियों का सम्मान बढ़ाया है, उसके लिए मैं सदैव शिवसेना नेतृत्व का ऋणी रहूंगा।