घनसाली. आज भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान को सफल बनाने हेतु आगामी कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका को मध्यनजर रखते हुए हुलानाखाल मण्डल की आम बैठक मण्डल के सम्मानित अध्यक्ष श्रीमान प्रताप सिंह सजवाण जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
हुलानाखाल मण्डल के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अमरेंद्र बिष्ट जी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में भाजापा के जिलाध्यक्ष श्री विनोद रतूड़ी जी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के जिला संयोजक व घनासाली विधानसभा के प्रभारी श्री जयेन्द्र सेमवाल जी, विधानसभा पूर्णकालिक श्री रोहित रावत जी, मण्डल माहंमंत्री श्री दिनेश गुसांई जी, बिजयराम भट्ट जी, विकासखण्ड भिलंगना ब्लाक प्रमुख श्रीमती वसुमती घणाता जी, डॉ. नरेन्द्र डाँगवाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में कहा गया आज भारत सहित दुनिया, वैश्विक महामारी कोरोना से ग्रस्त है, भारत अपने यशस्वी प्रधानमंत्री जी आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में इस महामारी का मजबूती से मुकाबला कर रहा है। यह अभियान पूरे देश का अभियान है।
बैठक में कहा गया कि कॉरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई में एकजुट हो, उस पर विजय प्राप्त करें और सेवा ही संगठन के भाऊ से आमजनमानस की सेवा करें।
बैठक में उपस्थिति मण्ड्ल उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सजवाण जी, श्री सुर्जन राणा जी, श्री बुद्धिराम नोटियाल जी, श्री बुद्धि मेंहरा जी, महिला मोर्चा की महामंत्री श्रीमती लक्षमी जी, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की सदस्य श्रीमती ममता नौटियाल जी, सोशल मीडिया प्रभारी, श्री विक्रम घणाता जी, सह शोसल मीडिया प्रभारी कृतराम भट जी, श्री सरोप सिह रावत जी, सरोप सिह मेंहरा जी, श्री मोहन सिंह रावत जी, श्री रुकम लाल राही जी, श्री मनवर रावत जी, श्री सुरेन्द्र रावत जी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमरेन्द्र बिष्ट जी, उपाध्यक्ष हरिओम पंवार जी, सोशल मीडिया प्रभारी, युवा मोर्चा श्री दिवाकर दत सेमवाल जी, कोषाध्यक्ष अंकित बडोनी जी, मंत्री श्री रबिन्द्र कुमार जी, श्री विकास गुसांई, श्री शिब सिंह चमियाल जी, ओबीसी, मोर्चा के अध्यक्ष श्री प्रकाश जोगी जी, मण्डल कार्यकारिणी भाजयुमो के सभी पदाधिकारी, मोर्चा व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र के संयोजक व बूथ के अध्यक्ष, पालक उपस्थिति रहे।