देहरादून. भाजपा के वरिष्ठ मंत्री डा. धनसिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) द्वारा बारिश को कम-ज्यादा, आगे पीछे कराने वाले एप के बारे में दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है.
डा. धनसिंह रावत के इस बयान पर विपक्ष ने भी चुटकी ली है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने तंज कसते हुए श्री धन सिंह रावत जी का नाम भारत रत्न के लिये प्रस्तावित करने की सलाह दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के कष्ट तो मिट ही जाएंगे, धन सिंह जी जिस ऐप को भारत सरकार को दिखाने जा रहे हैं, उसके जरिये अब देश के भी बारिश के अनिश्चित रहने के कारण जो कष्ट/चुनौतियां आती हैं देश व किसानों के सामने अब उसका भी निदान निकल गया है, इसलिए श्री धन सिंह रावत जी का नाम मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) जी को भारत रत्न के लिये प्रस्तावित करना चाहिए.